Posts

Showing posts from July, 2020

3-Shree krishna makhan chori leela -1

Image
(Shree Krishan Makhan Chori Leela)                                     भगवान Shri Krishna ने ब्रिज मे जन्म लेने के बाद बहुत सारी अनेको लीलाये की है जिसमे से एक लीला है माखन चोरी | तो आईये जानते  है क्या है माखन चोरी Leela और भगवान श्री कृष्ण  ने kyo की माखन चोरी | तो बताना चाहूँगा भगवान shri Krishna  और बाबा नन्द के घर माखन की कोई  कमी नहीं थी उनके घर एक लाख गऊ थी पर भगवान माखन चोरी इसलिए की क्योकि ब्रिज  गोपियाँ भगवान से बहुत प्रेम करती थी और भगवान अपनी Leela के माध्यम से गोपियों को  प्रेम देना चाहते थे | भगवान श्री कृष्ण थोड़े बड़े हो जाते है तो उन्होने एक सखाओ की टोली बनायीं थी जो भगवान के साथ माखन चोरी करते थे | उनके सखा थे १ (मनुष्का) २ (दामा) ३ (तोसन) ४ (सुनकिन ) ५ (मदना) एक दिन भगवान श्री Krishna  अपने सभी सखाओ के साथ माखन चोरी की योजना बनाते है और सभी सखाओ के साथ शीला भाबी के घर पहुंच जाते है और श्री कृष्ण देखते है  शीला भाबी तो सर पर मटकी रख के पानी ल...

2-Shree Krishna killed Putna in hindi

Image
गोकुल मै नन्द के द्वारे बधाई चल रही थी  सभी बृजबासी कृष्ण (Krishna)  के जन्म का आनंद ले रहे और नन्द  बाबा के साथ सभी बृजबासी पालना मै  लैटे मेरे कन्हैया को झूला रहे है , और तभी योग माया ने कंस से कहा तुझे मारने बाला गोकुल मैं जन्म ले चुका है,और कंस यह सुनकर भयभीत हुआ तभी पूतना (PUTNA) को बुलाया और Mathura से गोकुल जाने का आदेश दिया और कहा कि उस बालक को उठाओ और खत्म करदो,  पूतना ने आदेश का पालन करते हुए आकाश के मार्ग से गोकुल मै एक सुन्दर नारी के भेष बनाकर  और अपने इस्तनो  पर ज़हर लगा कर  बाबा नन्द के घर (Ghar) गोकुल मै पहुँच जाती, जहां  मेरे Krishna पालना मै झूल रहे थे,माँ यसोदा से कहती मैया मे तेरे बालक को देखना चाहती हू ,माँ यशोदा पूछती हैं तू कहा रह गयी थी इतने दिनों से पूतना बोलती है मइया मै  अपने पिता के घर गयी थी ,इतना सुन कर बृजरानी माँ यशोदा krishan लाला को पूतना को दे देती,जैसे मेरे कन्हैया ने पूतना को देखा और आँख बन्ध कर ली और उसके इस्तनो से दूध का आनन्द लिए जा रहे है और PUTNA चिलाती है कि छोड़ो -छोड़ो, तभी पूतना को मेरे प्रभ...