3-Shree krishna makhan chori leela -1
(Shree Krishan Makhan Chori Leela) भगवान Shri Krishna ने ब्रिज मे जन्म लेने के बाद बहुत सारी अनेको लीलाये की है जिसमे से एक लीला है माखन चोरी | तो आईये जानते है क्या है माखन चोरी Leela और भगवान श्री कृष्ण ने kyo की माखन चोरी | तो बताना चाहूँगा भगवान shri Krishna और बाबा नन्द के घर माखन की कोई कमी नहीं थी उनके घर एक लाख गऊ थी पर भगवान माखन चोरी इसलिए की क्योकि ब्रिज गोपियाँ भगवान से बहुत प्रेम करती थी और भगवान अपनी Leela के माध्यम से गोपियों को प्रेम देना चाहते थे | भगवान श्री कृष्ण थोड़े बड़े हो जाते है तो उन्होने एक सखाओ की टोली बनायीं थी जो भगवान के साथ माखन चोरी करते थे | उनके सखा थे १ (मनुष्का) २ (दामा) ३ (तोसन) ४ (सुनकिन ) ५ (मदना) एक दिन भगवान श्री Krishna अपने सभी सखाओ के साथ माखन चोरी की योजना बनाते है और सभी सखाओ के साथ शीला भाबी के घर पहुंच जाते है और श्री कृष्ण देखते है शीला भाबी तो सर पर मटकी रख के पानी ल...